Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. गुरुवार को कराची में हुए मुकाबले में 208 रनों के विशाल लक्ष्य को पाक टीम ने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान टीम का यह सफलतम रन चेज रहा. पाक की जीत में मोहम्मद रिजवान (87 रन) और बाबर आजम (79) के उम्दा प्रदर्शन की अहम भूमिका रही.
बाबर-रिजवान की रिकॉर्ड साझेदारी
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 104 गेंदों पर 158 रनों की साझेदारी की. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही. बाबर आजम ने 53 गेंदों पर नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली. ओडियन स्मिथ ने रोमारियो शीफर्ड के हाथों कैच आउट कराकर कप्तान बाबर की पारी का अंत किया.
बाबर के आउट होने के कुछ देर बाद मोहम्मद रिजवान भी डोमिनिक ड्रेक्स की बॉल पर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे. रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौके एवं तीन छक्के की बदौलत 86रन बनाए. अंतिम ओवरों में आसिफ अली (21 रन) ने कुछ बड़े हिट लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.
ऐसी रही विंडीज की पारी
कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. ब्रेंडन किंग और शमराह ब्रूक्स ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी साझेदारी की. ब्रूक्स ने 31 गेंदों पर चार छक्के एवं दो चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली.
वहीं किंग ने 21 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. कप्तान निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. पूरन ने 37 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और दो चौके उड़ाए. डेरेन ब्रावो ने भी 34 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो और शाहनवाज धानी ने एक विकेट लिया.
पाक के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (T20I में):
197 बाबर आजम-एम रिजवान बनाम दक्षिण अफ्रीका 2021
158 बाबर आजम-एम रिजवान बनाम वेस्टइंडीज, 2021
152* बाबर आजम-एम रिजवान बनाम भारत 2021
150 बाबर आजम-एम रिजवान बनाम इंग्लैंड 2021