scorecardresearch
 

Shaun Tait Pakistan vs England: गेंदबाजी कोच शॉन टेट ने सरेआम उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक, हक्का-बक्का रह गया मैनेजमेंट

पाकिस्तान टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. अब तक हुए 6 मुकाबलों के बाद सीरीज 3-3 से बराबरी पर है. छठा मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट ने अपने ही टीम मैनेजमेंट का मजाक उड़ा दिया...

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट. (@PCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट. (@PCB)

Shaun Tait Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज 3-3 से बराबरी पर है. छठा मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

मैच में बुरी तरह हार झेलने के बाद जब प्रैस कॉन्फ्रेंस की बारी आई, तो पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट ने अपने ही टीम मैनेजमेंट का मजाक उड़ा दिया. टेट का अटपटा बयान सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मॉडरेटर को बीच में आना पड़ा और टेट को समझाया गया.

बुरी तरह हारते हैं, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेट को भेजते हैं

दरअसल, छठे मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉन टेट को भेजा गया था. वह इस बात से बेहद नाराज दिखाई दिए कि हार के बाद उन्हें ही भेजा जाता है. उन्होंने इसे शब्दों में भी बयान कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब से पहले शॉन टेट ने कहा, 'जब हम बुरी तरह हारते हैं, तो वे (टीम मैनेजमेंट) मुझे भेजते हैं.' 

इतना सुनते ही मॉडरेटर तुरंत बीच में आया और माइक बंद कर दिया. इसके बाद मॉडरेटर ने शॉन टेट से पूछ लिया कि क्या वह ठीक हैं. यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार हैं या नहीं. इस पर टेट ने 'हां' कहा. यहां ऐसा लग रहा था जैसे मॉडरेटर ने टेट को समझाया हो कि उनके इस बयान से हंगामा हो सकता है.

Advertisement

टेट ने अपने गेंदबाजों का बचाव भी किया

छठे मैच में पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज हारिस राउफ नहीं खेले थे. उनकी गेंदबाजी कमजोर नजर आई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कमजोर गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया, तो टेट ने अपने गेंदबाजों का बचाव भी किया. डेथ ओवर्स में कमजोर गेंदबाजी पर सवाल होने पर शॉन टेट काफी आक्रामक भी नजर आए.

डेथ ओवर्स में कमजोर गेंदबाजी के सवाल पर टेट ने तल्ख अंदाज में कहा, 'आपने पिछला मैच देखा? हम डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत ही मैच जीते थे.' फिर टेट ने जोर देकर कहा, 'लास्ट गेम आपको याद नहीं है? यदि हम डेथ ओवर की बदौलत जीते तो उतना ही काफी है.'

 

Advertisement
Advertisement