scorecardresearch
 

जीत से पाकिस्तान के निकले पर, मिस्बाह ने वर्ल्डकप जीतने का किया दावा

आयरलैंड को अंतिम लीग मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक को भरोसा है कि उनकी टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफल रहेगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक

आयरलैंड को अंतिम लीग मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक को भरोसा है कि उनकी टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफल रहेगी.

Advertisement

पूल ‘बी’ मैच में रविवार को आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के बाद मिसबाह ने कहा, ‘बेशक, हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं. हम लय में हैं. गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है.’ भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं और वह क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

मिसबाह ने कहा कि वह अपने दिन सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी को भी हैरान कर सकता है.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement