Pakistan captain Sarfaraz Ahmed met Andile Phehlukwayo and apologised: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को एंडिल फेहलुकवायो से मुलाकात कर माफी मांगी. सरफराज ने डरबन में दूसरे वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फेहलुकवायो के लिए कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जो कि नस्लीय थी.
सरफराज ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में यह टिप्पणी की. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पांच विकेट से जीता. सरफराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आज सुबह मैंने एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली. उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मेरी मांफी स्वीकार कर लेंगे.’
सरफराज ने बुधवार को भी लंबा माफीनामा जारी किया था और इसमें उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष के लिए नहीं की गई थी. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने फेहलुकवायो से मुलाकात की.
This morning I apologised to Andile Phehlukwayo and he was gracious enough to accept my apology .and I hope the people of South Africa also accept my apology. pic.twitter.com/bco00dGumR
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 25, 2019
आपको बता दें कि सरफराज अहमद ने बीते मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिल फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी और उनकी मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर में जब एंडिल फेहलुकवायो ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर दौड़ लगाई तो विकेट के पीछे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की जो स्टंप माइक ने पकड़ लिया. सरफराज ने कहा, ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं. क्या पढ़वा के आया है आज.’