scorecardresearch
 

सितंबर के आखिरी सप्ताह में वनडे सीरीज शुरू करने की बात पर माना पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए जिंबाब्वे का दौरा करने का फैसला किया है. इस सीरीज को हां करने के साथ ही पीसीबी ने शर्त रखी है कि वनडे सीरीज 30 सितंबर के बाद ही खेली जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए जिंबाब्वे का दौरा करने का फैसला किया है. इस सीरीज को हां करने के साथ ही पीसीबी ने शर्त रखी है कि वनडे सीरीज 30 सितंबर के बाद ही खेली जाएगी.

Advertisement

हार से रैंकिंग पर फर्क नहीं पड़ेगा
आपको बता दें कि आईसीसी ने 2017 चैपिंयन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों के लिए 30 सितंबर की समयसीमा तय कर रखी है. इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते जिंबाब्वे क्रिकेट यूनियन के साथ सहमति ने जिंबाब्वे में होने वाली प्रस्तावित एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला रद्द कर दी थी जिसका आयोजन अगस्त के अंत में और सितंबर की शुरूआत में होना था. टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेस्टइंडीज थी.

रैंकिंग के डर से किया था इनकार
पाकिस्तान ने हाल में वनडे सीरीज में श्रीलंका को हराकर आईसीसी रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल करने के बाद सीरीज रद्द कर दी थी. पाकिस्तान के आठवें स्थान पर आने के चलते वेस्टइंडीज अब नौवें स्थान पर खिसक गया है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, हमने जिंबाब्वे बोर्ड को उनके यहां श्रृंखला खेलने की प्रतिबद्धता जताई थी और हम ऐसा करेंगे. लेकिन सितंबर के अंतिम हफ्ते से ही. वेस्टइंडीज टीम को फिलहाल के कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर की समयसीमा तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement