scorecardresearch
 

CWC 2015: पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट खोकर 213 रन बनाए. उसकेसभी खिलाड़ी कैच आउट हुए. वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल छह बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए हों. ऐसा चार बार तोपाकिस्तान के साथ हुआ है और इनमें से तीन बार इसी साल हुआ है.

Advertisement
X
क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए
क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट खोकर 213 रन बनाए. उसके सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए. वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल छह बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए हों. ऐसा चार बार तो पाकिस्तान के साथ हुआ है और इनमें से तीन बार इसी साल हुआ है.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कैच आउट हुए हैं. ऐसा तीनों बार पहली पारी में हुआ. इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के सभी बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ कैच आउट हुए थे. यह वही मैच था, जिसे हारने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

पाकिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के सभी बल्लेबाज एक-एक मौके पर कैच आउट हुए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 1999 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सभी विकेट कैच होकर गंवाए थे. स्कॉटलैंड के बल्लेबाज 2015 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने पर मजबूर हुए.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement