पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान सुपर लीग जैसी एक लीग का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष तानिया मलिक ने इस बात की औपचारिक घोषणा की. पाकिस्तान बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने भी इसको लेकर अपनी सहमति जाहिर की है.
बोर्ड इसी साल महिला PSL की शुरुआत करना चाहता था लेकिन हालिया शेड्यूल में जगह न होने की वजह से अगले साल इस लीग को होस्ट करने के मूड में है.
अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी शुरू हो सकती है लीग
इससे पहले रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ही महिला PSL और अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी पाकिस्तान सुपर लीग जैसी लीग शुरू करने पर विचार करने की योजना बताई थी.
महिला PSL के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने पर विचार कर रहा है. मौजूदा समय में पाकिस्तान की महिला टीम न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होनी है.
विचार करता रह गया BCCI!
इसी तर्ज पर भारत में भी कई महिला खिलाड़ियों ने बेहतर क्रिकेट के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीग की भी मांग की थी. हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में विचार करने की बात कही है, साथ ही सौरव गांगुली ने कहा था कि जब महिला क्रिकेटरों की संख्या बढ़ेगी तभी महिला IPL का आयोजन किया जा सकता है. मौजूद समय में BCCI द्वारा 3 टीमों की टी-20 चैलेंज सीरीज का आयोजन किया जाता है.
यह सीरीज हर साल इंडियन प्रीमियर लीग के साथ आयोजित की जाती है. इसका पहली बार आयोजन साल 2018 में किया गया था. पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन का पूरा आयोजन पाकिस्तान में हुआ. इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती है, हाल ही में खेले गए फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर ने मुल्तान सुल्तान को हराकर पहली बार खिताब हासिल किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस ऐलान के बाद देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन देशों के खिलाड़ी महिला लीग में खेलते नजर आते हैं.