scorecardresearch
 

Pak Cricketers in SA20 league: भारतीय फ्रेंचाइजीज के अंडर खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी! जानिए किस लीग में खेलने की मिली मंजूरी

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी थी. इसका कारण था कि उस दौरान पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेलना था. मगर अब यह सीरीज टल गई है, तो पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को भी अफ्रीकी लीग खेलने की परमिशन दे दी है.

Advertisement
X
Pakistan Team (Getty)
Pakistan Team (Getty)

Pakistan Cricketers in SA20 league: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने पहली और आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 सीजन में खेला था. तब से अब तक कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी ना किसी बहाने से आईपीएल नहीं खेलने का दर्द बयां कर चुके हैं. इस दौरान यह खिलाड़ी बाकी देशों की लीग और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ही खेलते नजर आए हैं.

Advertisement

मगर अब इन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई लीग (SA20 league) खेलने की मंजूरी दे दी है. 

अफ्रीकी लीग की सभी टीमों में भारतीयों की हिस्सेदारी

बता दें कि साउथ अफ्रीकी लीग का पहला सीजन अगले साल यानि 2023 में होगा. ये लीग आईपीएल की तर्ज पर ही तैयार हुई है. अभी यह ऑक्शन प्रोसेस में है और टीमों की बोलियां लगाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की कुल 6 टीमों ने यहां अपनी-अपनी टीम खरीद ली है.

यानि अफ्रीकी लीग की लगभग सभी टीमों में भारतीयों की हिस्सेदारी ही ज्यादा रहेगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी प्लेयर भारतीय फ्रेंचाइजी में ही खेलते नजर आएंगे. वैसे बता दें कि अफ्रीकी लीग के लिए नीलामी हो चुकी है. 

Advertisement

इस तरह अफ्रीकी लीग में IPL फ्रेंचाइजी ने खरीदी टीमें

अफ्रीकी लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को जोहानिसबर्ग, मुंबई इंडियंस को केपटाउन, सनराइजर्स हैदराबाद को पोर्ट एलिजाबेथ, दिल्ली कैपिटल्स को प्रिटोरिया, लखनऊ सुपर जायंट्स को डरबन और राजस्थान रॉयल्स को पार्ल टीम मिली हैं. इस लीग का कमिश्नर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को बनाया गया है.

इस वजह से पाकिस्तान बोर्ड ने दी खिलाड़ियों को मंजूरी

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को अफ्रीकी लीग खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी थी. इसका कारण था कि उस दौरान पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेलना था. मगर अब यह सीरीज टल गई है, तो पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को भी अफ्रीकी लीग खेलने की परमिशन दे दी है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज जनवरी 2023 में होनी थी, जो अब एक साल के लिए टाल दी गई है. 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री से लीग में आया नया नियम

दरअसल, साउथ अफ्रीका लीग के लिए नीलामी हाल ही में संपन्न हुई है. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था. लोगों का मानना था कि इस लीग में भी IPL फ्रेंचाइजीज का दबदबा है, इस कारण से किसी पाकिस्तानी प्लेयर को नहीं खरीदा गया. मगर अब मामला क्लियर है. पीसीबी की मंजूरी के बाद अफ्रीकी बोर्ड ने भी एक नया नियम जारी किया है. इसके मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी वाइल्ड कार्ड से एक प्लेयर और ले सकती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement