scorecardresearch
 

PCB चीफ शहरयार खान को इमिग्रेशन ने रोका, 'स्पेशल केस' मानकर केंद्र ने दी छूट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान को शनिवार रात करीब 9:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरशुदा मार्ग का उल्लंघन कर किसी और रास्ते भारत आने पर रोका.

Advertisement
X
शहरयार खान (फाइल फोटो)
शहरयार खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान को शनिवार रात करीब 9:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरशुदा मार्ग का उल्लंघन कर किसी और रास्ते भारत आने पर रोका.

Advertisement

खान ढाका से कोलकाता पहुंचे थे. उनके पास वैध वीजा भी है. लेकिन नियम के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक गृह मंत्रालय से मंजूर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अटारी के चार रास्तों से ही भारत में सकता है. खान कोलकाता से देश में दाखिल हो रहे थे, जो नियम के खिलाफ है.

हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड प्रमुख जगमोहन डालमिया की केंद्र से अपील के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शहरयार खान को 'स्पेशल केस' मानकर कोलकाता के रास्ते भारत आने की मंजूरी दे दी.

गौरतलब है कि शहरयार खान जगमोहन डालमिया से भारत-पाकिस्कतान क्रिकेट सीरीज को लेकर मुलाकात करेंगे. रविवार को इस बैठक में संभावित सीरीज के शेड्यूल और फॉरमेट पर बात होगी. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को पाकिस्तान-जिंबाब्वे मैच के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दे सकता है.

Advertisement

नवंबर-दिसंबर में हो सकती है भारत-पाक क्रिकेट सीरीज
संभावना जताई जा रही है नवंबर-दिसंबर में भात-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन होगा. इसमें तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और दो टी-20 मैच होंगे. सूत्रों के मुताबिक दुबई, अबु धाबी और शारजाह में ये मुकाबला हो सकता है. साल 2012 में दोनों देशों के बीच आखिरी द्वीपक्षीय मुकाबला हुआ था.

Advertisement
Advertisement