scorecardresearch
 

Pakistan Cricket: घटने जा रही थी पाकिस्तानी टी20 खिलाड़ियों की 90% मैच फीस... मचा हंगामा

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सुर्खियों में आया है. हर बार की तरह इस बार भी पीसीबी अपनी कंगाली को लेकर सुर्खियों में है. उसने हाल ही में अपने घरेलू टी20 खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला किया था.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी.

Pakistan Cricket: पाकिस्तान की मेजबानी में हाल ही में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हुई, जिसमें भारतीय टीम चैम्पियन बनी. अपनी ही मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की काफी फजीहत हुई थी. टीम 5 दिन में ही ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान ने कोई मैच नहीं जीता था.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सुर्खियों में आया है. हर बार की तरह इस बार भी पीसीबी अपनी कंगाली को लेकर सुर्खियों में है. उसने हाल ही में घरेलू नेशनल टी20 टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला किया था.

टी20 खिलाड़ियों की मैच फीस कटौती पर लगी रोक

इस फैसले के बाद पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में हंगामा मच गया था. इसके बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को दखल देना पड़ा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए इस फैसले पर रोक लगा दी है. यानी अब पाकिस्तानी घरेलू टी20 खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत तक कटौती को रोक दिया गया है.

बता दें कि इस समय घरेलू टी20 मुकाबले खेलने पर खिलाड़ियों को प्रति मैच एक लाख रुपये पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. इस पर 90 प्रतिशत तक कटौती करते हुए 10 हजार रुपये प्रति मैच देने का फैसला हुआ था. रिजर्व प्लेयर्स को तो 5 हजार रुपये ही मिलते. मगर अब पीसीबी चीफ ने इस कटौती पर रोक लगा दी है.

Advertisement

क्यों मैच फीस में कटौती का फैसला किया था?

PCB के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया था कि नेशनल टी20 कप के लिए मैच फीस में कटौती का फैसला वित्तीय चिंताओं का नतीजा नहीं था. इसके बजाय, पीसीबी को लगता है कि घरेलू कैलेंडर में अधिक टूर्नामेंट्स के साथ सीजन के दौरान खिलाड़ियों की कमाई के अवसर बढ़ गए हैं, जिसमें चैम्पियंस टी20 कप भी शामिल है, जो दिसंबर 2024 में हुआ था.

खिलाड़ियों की टॉप-5 टीमों का चैम्पयंस कप फॉर्मेट 50 ओवर और प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दोनों में दोहराया जाता है. कई खिलाड़ियों को एक डिपार्टमेंट (प्रेसिडेंट ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट के लिए) द्वारा नियोजित किया जाता है जो उन्हें मासिक वेतन देता है, ऐसे में बोर्ड का मानना ​​है कि मैच फीस में गिरावट से कुल कमाई में कमी नहीं आई है.

नेशनल टी20 कप 14 मार्च से शुरू होगा, जिसमें तीन शहरों में कुल 39 मैच खेले जाएंगे. यह तीनों शहर फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान हैं. जबकि फाइनल 27 मार्च को फैसलाबाद में होगा. कुछ बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि पाकिस्तानी टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement