scorecardresearch
 

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा! वीजा और वेन्यू पर कही ये बड़ी बात

ICC और BCCI ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच अहमदाबाद में खेलना है. जबकि सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. पाकिस्तान ने ऐसे ही कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताई थी और कुछ वेन्यू बदलने को भी कहा था, लेकिन ICC ने उनकी एक नहीं मानी...

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

India vs Pakistan World Cup 2023 Schedule: इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान टीम के मैचों और वेन्यू पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया. इसके बाद से ही पीसीबी तिलमिला गया है और उसने अड़ंगा लगा दिया है.

Advertisement

आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मंगलवार को जारी वर्ल्ड कप शेड्यूल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में निर्धारित है जैसा कि पहले के ड्राफ्ट में प्रस्तावित था. इसमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए स्थान बदलने के PCB के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मैच के वेन्यू भी नहीं बदले

पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को बेंगलुरु से चेन्नई में पुनर्निर्धारित करने के लिए कहा था. पाकिस्तान टीम प्रबंधन को चिंता थी कि चेपॉक (चेन्नई) में पिच स्पिनरों की मददगार होती है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को नुकसान होगा, जिसके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है.

Advertisement

पाकिस्तान टीम अपनी सरकार की मंजूरी पर निर्भर रहेगी

आईसीसी द्वारा पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार नहीं करना पहले से अपेक्षित था क्योंकि यह आम तौर पर संभावित सुरक्षा खतरे पर ही आयोजन स्थलों के बदलने पर विचार किया जाता है. पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 जुलाई तक स्थगित हो गए हैं. ऐसे में यह देखना बाकी है कि बोर्ड विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा पर क्या प्रतिक्रिया देता है.

बोर्ड के एक आधिकारिक सूत्र ने यह स्पष्ट किया कि कार्यक्रम को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप में हमारी भागीदारी और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद या सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर मुंबई में खेलने को लेकर सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा.'

भारतीय दौरे के लिए भी सरकार से NOC नहीं मिली

उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए कोई NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी नहीं की है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए बोर्ड अपनी सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है. उन्होंने याद दिलाया, 'हमने ICC को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट में हमारी भागीदारी या आयोजन स्थलों पर कोई भी मुद्दा भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मिलने से जुड़ा है.'

Advertisement

पाकिस्तान ने पिछली बार भारत में 2016 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था

पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के दो पूर्व सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सोमवार को बलूचिस्तान उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि वह विश्व कप कार्यक्रम पर क्या प्रतिक्रिया दे.

मौजूदा समय में बोर्ड का संचालन अंतरिम अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूक राणा कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए नामांकित जका अशरफ को आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने के लिए 'बोर्ड ऑफ गवर्नर्स' के मत जीतने होंगे.

ICC वर्ल्ड कप का ऐलान, 5 अक्टूबर को होगा पहला मैच

 

Advertisement
Advertisement