scorecardresearch
 

पीसीबी चीफ शहरयार खान ने ठुकराया बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर का ऑफर

पीसीबी प्रेसीडेंट शहरयार खान ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले प्रस्ताव के तहत भारत में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.

Advertisement
X
शहरयार खान (फाइल फोटो)
शहरयार खान (फाइल फोटो)

पीसीबी प्रेसीडेंट शहरयार खान ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले प्रस्ताव के तहत भारत में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.

Advertisement

शहरयार ने बीसीसीआई का प्रस्ताव ठुकराया
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शहरयार ने कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की ओर से उन्हें भारत में खेलने का प्रस्ताव मिला था. शहरयार ने कहा कि यह सीरीज तभी हो सकती है, जब भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में खेलने को राजी हो, जो पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान का घरेलू आयोजन स्थल बन चुका है. आपको बता दें कि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि भारत सरकार यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को खेलने की इजाजत नहीं देगी.

शहरयार ने कहा, भारत में खेलने का सवाल ही नहीं उठता
एक वेबसाइट के मुताबिक शहरयार ने कहा कि, 'भारत में खेलने का सवाल ही नहीं उठता. मैं अभी भी भारतीय टीम के यूएई में खेलने पर राजी न होने का कारण जानना चाहता हूं.' शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ पहले भी बाहरी धरती पर दो सीरीज खेल चुका है, फिर यह बात समझ में नहीं आती कि अब भारत सरकार भारतीय खिलाड़ियों को यूएई खेलने क्यों नहीं भेजना चाहती.

Advertisement

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement