ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने मैच फिक्सिंग के आरोप में एक पाक क्रिकेटर को बुकी के साथ गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि ये क्रिकेटर नासिर जमशेद हो सकते हैं. जियो टीवी के मुताबिक जमशेद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.
PCB has provisionally suspended Nasir Jamshed from all forms of cricket for violating its anti-corruption code @TheRealPCB
— Najam Sethi (@najamsethi) February 13, 2017
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित रहेगा. बायें हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. वह पिछली बार 2015 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम आ चुके हैं. हालांकि मो. इरफान से इन आरोपों को वापस ले लिया गया था.
पाकिस्तान से जुड़ा है फिक्सिंग का काला इतिहास
ऐसा पहली बार नहीं, जब पाकिस्तान के खिलाड़ी फिक्सिंग के दायरे में आए है. स्पॉट फिक्सिंग सर्वप्रथम पाकिस्तानी क्रिकेट से ही सामने आया था, जब 2010 में इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग में दोषी पाया गया था. इन सभी पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था और जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी. मोहम्मद आमिर ने पिछले ही साल सजा काटने के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की है.