खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की भारत में सुरक्षा का भरोसा दे चुके हैं, लेकिन टीम के भारत दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट दौरे के नाटक अभी तक खत्म नहीं हुए है. लाहौर में गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की बैठक रखी गई थी. जिसके बाद पाक टीम की रवानगी को लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम को मौजूदा हालात की जानकारी देगा. इस बीच ICC ने भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले वर्ल्ड T-20 मैच का वेन्यू कोलकाता शिफ्ट करने की घोषणा कर दी है. पहले ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दोहरे रवैये को देखते हुए पाकिस्तान अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर अड़ गया.
शरीफ ने दी थी हरी झंडी
हालांकि बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने टीम के भारत आने को हरी झंडी दिखा दी थी और रवानगी के लिए तैयारी करने को कहा था. पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने नवाज से मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट पेश की थी, जिसके बाद शरीफ ने ये फैसला किया था.
19 मार्च को तय है भारत-PAK मैच
आईसीसी वर्ल्ड टी20 का मंगलवार से आगाज हो गया. पहले राउंड में क्वालिफाइंग राउंड के मैच होने हैं. उसके बाद 15 मार्च से दूसरा दौर शुरू होगा. आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप में 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान का मैच होना है. गृह मंत्रालय की बैठक में पाकिस्तान टीम के साथ-साथ वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं बाकी टीमों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तानी जांच टीम ने सुरक्षा इंतजामों से रजामंदी जताई.