Pakistan cricket news: पाकिस्तान क्रिकेट और क्रिकेट बोर्ड में तनातनी शुरू हो चुकी है. कुछ टॉप क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. इसकी वजह यह है कि बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इनकार कर दिया गया था.
टीम प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होने के बावजूद उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘मामला तूल पकड़ चुका है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमां, मुहम्मद हारिस (सभी केंद्रीय अनुबंधित) सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं.’
उन्होंने कहा कि जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी.
सूत्र ने कहा, ‘लेकिन जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है, जब तक कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं हो.’ अधिकांश अनुबंधित खिलाड़ियों का मानना है कि जब एनओसी जारी करने की बात आती है तो बोर्ड दोहरी नीति अपना रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का बवाल अब सामने आ रहा है. वहीं वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान क्रमश: शान मसूद और शाहीन आफरीदी बनाए गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी.
जका अशरफ ने शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.अब मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया सर्वेसर्वा बनाया गया है. मोहसिन नकवी कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के करीबी हैं.