इस बार भी हम जीत गए. वर्ल्ड कप में लगातार छठी बार हमने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. इसी बीच भारत में जश्न हो रहा है, तो पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है. एक एड वाला वो पाकिस्तानी लड़का तो याद होगा आपको जो हर बार जीत की आस में पटाखे लेकर आता है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगती है.
उस लड़के के साथ फिर वही सितम हुआ है. इस बार भी उसे पटाखे वाले डब्बे को वापस रखना पड़ रहा है. लेकिन क्या हुआ जो पाकिस्तान में पटाखे नहीं फूटे. भारतीय फैंस का सीना और भी चौड़ा ये सुनकर हो जाएगा कि हार के बाद वहां टीवी तोड़े जा रहे हैं.
जी हां, हम कोई मजाक नहीं कर रहे. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि हार के बाद कई लोगों ने गुस्से में आकर टीवी तोड़ डाले. लोगों ने सड़कों पर उतरकर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है. लोगों में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त गुस्सा है.
जैसा कि आप जानते हैं कि चाहे कोई भी क्रिकेट सीरीज हो, जब जब पाकिस्तान और भारत की टीमें आमने-सामने आईं हैं तो वो मुकाबला महज एक खेल नहीं रह जाता. दोनों ही देशों के लिए अपनी अपनी नाक बचाने का मुकाबला बन जाता है...और हमने वर्ल्ड कप में हर बार पाकिस्तान की नाक काटी ही है.