scorecardresearch
 

Pakistan Cricket Team: 'एजेंट के कंट्रोल में हैं पाकिस्तान के 7-8 बड़े क्रिकेटर...', चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच अहमद शहजाद का दावा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. यह टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. इसी बीच पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को एजेंट्स कंट्रोल कर रहे हैं. उनके ही कंट्रोल में अभी 7-8 बड़े खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. यह टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. ऐसे में उसकी जमकर आलोचना हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

मगर इसी बीच पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को एजेंट्स कंट्रोल कर रहे हैं. उनके ही कंट्रोल में अभी 7-8 बड़े खिलाड़ी हैं. इसके कारण ही पाकिस्‍तान क्रिकेट की स्थिति और बुरी हुई है.

कप्‍तान-उप कप्‍तान भी एजेंट के होते हैं

शहजाद ने इंडिया टुडे से कहा, 'पाकिस्‍तान क्रिकेट के अंदर एजेंट्स आ गए हैं. हमारे 7 से 8 मौजूदा खिलाड़ी एक एजेंट के साथ हैं. एजेंट का फायदा इस चीज में ही होता है कि उसके ज्‍यादा से ज्‍यादा खिलाड़ी टीम में खेलें. जब कप्‍तान-उप कप्‍तान उस एजेंट के हैं तो इन सब चीजों पर एजेंट्स का काफी प्रभाव हो गया, जिसकी वजह से वो 7-8 खिलाड़ी खेलते रहें.'

उन्होंने कहा, 'आपको देश के लिए ईमानदार रहना होगा और दोस्‍तों की गलतियों को भी दुनिया के सामने लाते हैं, मगर एजेंट्स के प्रभाव के कारण जब आप अपने दोस्‍तों की गलतियों को छिपाते रहे और उसे बिना मतलब के सपोर्ट करते रहे तो देश को उसका नुकसान होता है. दोहरा नुकसान ये हुआ कि घरेलू क्रिकेट का पहिया रुक गया.'

Advertisement

पाकिस्तान टीम में चल रही ग्रुपिंग

अहमद शहजाद का आरोप है कि टीम के अंदर ग्रुपिंग की वजह से कप्‍तान, उप कप्‍तान के दोस्‍तों को मौके पर मौके दिए गए. घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन करने वालों को नजरअंदाज किया गया, जिसकी वजह से पाकिस्‍तान क्रिकेट की हालत खराब हो गई.

उन्होंने कहा, 'जब आप घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने वाले प्‍लेयर्स को नहीं लाओगे तो उससे ये हुआ कि वो लोग छोड़कर दुबई, अमेरिका जाने लगे और ये सब टीम में ग्रुपिंग और कप्‍तान की वजह से हो रहा था. उन्‍होंने वहां से यह सब शुरुआत की थी. जो गलत है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement