scorecardresearch
 

World T20: आखिरकार पाकिस्तानी टीम को मिली इंडिया आने की मंजूरी

आखिरकार तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए भारत आएगी. वहां की सरकार ने वर्ल्ड टी20 में खेलने को लेकर पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम
ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम

आखिरकार तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए भारत आएगी. वहां की सरकार ने वर्ल्ड टी20 में खेलने को लेकर पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब यह तय हो गया कि ईडन गार्ड्न्स में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच अपने तय समय 19 मार्च को ही होगा.

Advertisement

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान ने पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए भारत आने को हरी झंडी दे दी है. टीम आज रात या शनिवार की सुबह पाकिस्तान से रवाना होगी. पाकिस्तान टीम के दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचने की संभावना है.

आधिकारिक प्रवक्ता ने गृह सचिव और पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बीच हुई बैठक से संबंधित पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने आज भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट को लेकर गृह सचिव से मुलाकात की. बातचीत सकारात्मक रही. गृह सचिव ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को सूचित किया कि वहां (भारत में) इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा उपाय समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. गृह सचिव ने कहा कि पहले भी सभी भागीदार देशों का वहां बखूबी खयाल रखा गया है और यह चिंता का विषय नहीं है.’

Advertisement

ये भी पढ़ें-
वर्ल्ड टी20 में PAK टीम का प्रैक्टिस मैच रद्द

आज ही भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान सरकार को उनकी टीम की सुरक्षा का आश्वासन दिया. राजनाथ ने साथ ही सभी भागीदार देशों की टीमों की सुरक्षा की बात भी की. उन्होंने कहा, ‘भारत जो भी टीम आएगी वो सुरक्षित रहेगी.’

उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज सुबह की कहा था कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तानी टीम को पूरी सुरक्षा मिलने का आश्वासन सकारात्मक संकेत है. अब पीसीबी का लॉजिस्टिक विभाग टीम को फ्लाइट से कोलकाता भेजने की तैयारी में जुट गया है. पाकिस्तान की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें साथ भेजी जाएंगी.

क्या है पूरा मामला?
भारत-पाकिस्तान लंबे समय से द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों देशों की टीमें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान ही आपस में खेलती रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्मशाला में होना था लेकिन वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुरक्षा कारणों से वहां मैच आयोजित किए जाने का विरोध किया.

दरअसल, दोनों देशों के बीच तल्ख राजनीतिक संबंधों के कारण कई राजनीतिक दल और शहीद सैनिकों का परिवार पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत आकर खेलने का विरोध करता रहा है. इस बार भी ऐसा ही हुआ और तब वर्ल्ड टी20 के भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को आईसीसी ने वहां से हटाकर कोलकाता में आयोजित करने का निर्णय लिया. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान भारत से सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन की मांग करने लगा.

Advertisement

वो भारत में अपने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा की मांग को लेकर अड़ा रहा. पाकिस्तान की टीम को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ही भारत आना था जो अब शनिवार को आएगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान को कोलकाता और मोहाली में ही लीग मैच खेलने हैं. जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement