scorecardresearch
 

Pakistan Cricket Team: जिम्बाब्वे-बांग्लादेश की लिस्ट में शामिल हुई पाकिस्तानी टीम... नहीं मानते तो देख लें ये 'शर्मनाक सैकड़ा'

पाकिस्तान टीम के साथ पिछले कुछ सालों से हार का सिलसिला लगातार जारी है. उसने टी20 इंटरनेशनल में अब से (18 मार्च) पिछले 22 मुकाबलों सिर्फ 6 ही मैच जीते हैं. यह भी आयरलैंड, जिम्बाब्वे और कनाडा के खिलाफ ही जीते हैं. आखिरी बार पाकिस्तान ने किसी बड़ी टीम में न्यूजीलैंड को हराया था. यह सफलता भी 27 अप्रैल 2024 को मिली थी.

Advertisement
X
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम.

Most T20I Matches Lost: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है. टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 इंटरनेशनल... हर फॉर्मेट में इस टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

Advertisement

यहां तक कि पाकिस्तान जैसी वर्ल्ड कप विजेता टीम को अमेरिका जैसी नई नवेली टीम ने भी धूल चटाई है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम जमकर ट्रोल हो रही है. इसे अब जिम्बाब्वे और बांग्लादेश टीमों की कैटेगरी में गिना जाने लगा है.

100 टी20 मैच हारने वाली पाकिस्तान 5वीं टीम

इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है, जो उसे खुद ही जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के क्लब में शामिल कर देता है. दरअसल, पाकिस्तान 100 टी20 इंटरनेशनल मैच हारने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है.

इससे पहले यह शर्मनाक सैकड़ा सिर्फ वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों ने ही लगाया था. मगर 18 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम भी इस क्लब में शामिल हो गई है.

Advertisement

यह 100वीं हार मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन मैच में मिली. बारिश से बाधित इस मैच को 15-15 ओवरों का किया गया था. ऐसे में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट पर 135 रन बनाए. मगर वो यह मैच नहीं बचा सकी. कीवी टीम ने यह मुकाबला 79 गेंदों में 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 137 रन जड़ते हुए मैच जीत लिया.

सबसे ज्यादा T20I मैच हारने वाली टॉप-5 टीमें

वेस्टइंडीज - 109
बांग्लादेश - 107
श्रीलंका - 106
जिम्बाब्वे - 103
पाकिस्तान - 100

भारत सबसे ज्यादा जीत के मामले में टॉप पर

सबसे ज्यादा T20I मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में भारत का नाम काफी नीचे हैं. टीम इंडिया ने अब तक 247 टी20 मैच खेले, जिसमें से 164 मुकाबले जीते हैं. जबकि 71 टी20 मैच हारे हैं. इस तरह भारतीय टीम सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामले में टॉप पर काबिज है. 144 जीत के साथ पाकिस्तान दूसरे और 116 जीत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है.

पाकिस्तान टीम के साथ पिछले कुछ सालों से हार का सिलसिला लगातार जारी है. उसने टी20 इंटरनेशनल में अब से (18 मार्च) पिछले 22 मुकाबलों सिर्फ 6 ही मैच जीते हैं. यह भी आयरलैंड, जिम्बाब्वे और कनाडा के खिलाफ ही जीते हैं. आखिरी बार पाकिस्तान ने किसी बड़ी टीम में न्यूजीलैंड को हराया था. यह सफलता भी 27 अप्रैल 2024 को मिली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement