scorecardresearch
 

India vs Sri Lanka, Asia Cup Final: 'अच्छा हुआ भाईजान पहले ही...', एशिया कप में भारत की जीत पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी टीम

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच में श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर सिमट गई. यह मैच कुल 21.3 ओवरों तक ही चला. भारतीय टीम की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ट्रोल हो गई...

Advertisement
X
एशिया कप 2023 फाइनल के बाद पाकिस्तान टीम हुई ट्रोल.
एशिया कप 2023 फाइनल के बाद पाकिस्तान टीम हुई ट्रोल.

India vs Sri Lanka, Asia Cup Final Reaction: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 6.1 ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement

मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरी तरह छाए रहे. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले.

इरफान पठान ने भी किया पाकिस्तान को ट्रोल

श्रीलंका पर भारतीय टीम की यह ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी. यूजर्स ने पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया. हालांकि पाकिस्तान टीम के फैन्स ने बचाव भी किया. मगर इसमें ट्रोलर्स काफी ज्यादा रहे.

एशिया कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम की जीत यह तूफानी जीत और सिराज का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया. उन्होंने लिखा- पड़ोसी अभी भी आवाज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज पहुंच नहीं रही है.

Advertisement

इरफान पठान के ही ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया. एक यूजर ने सिराज और पाकिस्तान टीम की फोटो साथ में शेयर की. इसी के साथ उस यूजर ने पाकिस्तानी टीम की फोटो पर लिखा- अच्छा हुआ भाईजान पहले ही बाहर हो गए.

भारतीय टीम ने इस तरह श्रीलंका को हराया

मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.

51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement