Wahab Riaz and Abdul Razzaq Sacked: पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर बेइज्जती हुई थी. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उसे अमेरिका जैसी टीम ने बुरी तरह हराया था. इस बेइज्जती के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब अपनी ओर से सर्जरी करना शुरू कर दिया है.
पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वहाब रियाज और ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को अपनी चयन समिति से बर्खास्त कर दिया. वहाब और रज्जाक एक ऐसी समिति का हिस्सा थे, जिसका कोई अध्यक्ष नहीं था और इसमें राष्ट्रीय टीम के कप्तान, मुख्य कोच और एक डेटा विश्लेषक शामिल थे.
अमेरिका जैसी नई टीम ने पाकिस्तान को हराया
बता दें कि पिछले महीने यानी जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 हुआ था. इस दौरान पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अमेरिका जैसी नई टीम ने सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ भी 6 रनों से हार झेलनी पड़ी.
हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट और फिर आयरलैंड को 3 विकेट से हराया. लेकिन यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इस दौरान पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराने में भी पसीना आ गया था.
क्यों हटाया गया वहाब रियाज को, PCB ने बताई वजह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वहाब रियाज को निकालने का ऑफिशियल कारण T20 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन बताया था. वहाब रियाज को कुछ दिन पहले ही चीफ सेलेक्टर के पद से भी हटाया गया था. लेकिन उन्हें चयन समिति में बरकरार रखा गया था. उनके अलावा अब्दुल रज्जाक को भी पुरुष और महिला चयन समितियां से हटा दिया गया है .इन दोनों की विदाई का आधिकारिक ऐलान इस सप्ताह के अंत में होगा.
.