scorecardresearch
 

शिवसेना के बवाल की आशंका के चलते बीसीसीआई ने किया फैसला

महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था के चलते पाकिस्तानी टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मुंबई तथा नागपुर में मैच नहीं खेल पाएगी. बीसीसीआई ने महाराष्ट्र सरकार से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है कि पाकिस्तान के मैच महाराष्ट्र से बाहर ही कराए जाएंगे.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था के चलते पाकिस्तानी टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मुंबई तथा नागपुर में मैच नहीं खेल पाएगी. बीसीसीआई ने महाराष्ट्र सरकार से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है कि पाकिस्तान के मैच महाराष्ट्र से बाहर ही कराए जाएंगे.

Advertisement

कानून व्यवस्था के चलते किया फैसला
बीसीसीआई को आशंका है कि अगर पाकिस्तानी टीम महाराष्ट्र में खेलेगी तो शिवसेना जैसे राजनैतिक दल राज्य की कानून व्यवस्था के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के दो मैदानों, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर तथा एमसीए वानखेड़े स्टेडियम को अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए चुना गया है. इनके अलावा कोलकाता, धर्मशाला, बंगलुरू,चेन्नई दिल्ली तथा मोहली में भी वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन होगा.

सरकार ने जताई थी विरोध की आशंका
बीसीसीआई के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक, 'बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने जब महाराष्ट्र सरकार से बात की तो सरकार ने पाकिस्तान के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र से बाहर कराने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसके विरोध में कुछ राजनैतिक दल किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन का आयोजन करें जिससे राज्य की कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. हम नहीं जानते कि अगले साल तक दोनों देशों के रिश्ते कैसे होंगे लेकिन, हम किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेगें.'

Advertisement

शिवसेना करती रही है विरोध
गौरतलब है कि शिवसेना ने पिछले साल हुए कबड्डी तथा हॉकी जैसे खेलों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के महाराष्ट्र में खेलने का विरोध किया था. ऐसे हाल में बीसीसीआई अपनी ग्लोबल छवि को दांव पर लगाकर किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है. हालांकि आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ड्रॉ होना अभी बाकी है लेकिन अटकलें हैं कि भारत को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.

मोहाली या चेन्नई करेंगे मेजबानी
भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला चेन्नई या मोहाली में होने की उम्मीद है. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि ड्रॉ ऐसा बने जिससे कि पाकिस्तानी टीम दो जगहों (वानखेड़े और वीसीए) पर कोई मैच ना खेले. चूंकि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा तो वहां (बंगाल) में कोई दिक्कत ही नहीं है.'

Advertisement
Advertisement