scorecardresearch
 

Artificial intelligence in Cricket: क्रिकेट में अब AI की एंट्री, फुस्स क्रिकेटरों की होगी छुट्टी, पाकिस्तान ने की तैयारी

Artificial intelligence in Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लंबे दौर से खराब प्रदर्शन से गुजर रही है, ऐसे में अब फुस्स क्रिकेटरों को टीम से हटाने के ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने AI (आर्टिफ‍िश‍ियल इंटेल‍िजेंस) सहारा लेगी.

Advertisement
X
Pakistan Cricket Team (Getty/ File)
Pakistan Cricket Team (Getty/ File)

How Artificial intelligence work in Cricket: AI (आर्टिफ‍िश‍ियल इंटेल‍िजेंस) अब दुनिया में लोगों के काम में मदद कर रहा है, ऐसे में अब इस टूल की एंट्री क्रिकेट में भी हुई है. लंबे दौर से खराब प्रदर्शन प्रदर्शन से गुजर रही पाकिस्तानी टीम में अब क्रिकेट में आमूलचूल पर‍िवर्तन किया जा रहा है. हाल में पाकिस्तान में 150 प्लेयर्स में 80 प्रत‍िशत AI के माध्यम से चुने गए हैं और 20 प्रत‍िशत पुराने पैटर्न से यानी मानव (सेलेक्टर्स) द्वारा...

Advertisement

कुल मिलाकर अपडेट यह है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पाकिस्तानी टीम का बेड़ापार होगा. इसका इस्तेमाल कर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी. इसके ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लान तैयार किया है.

यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी का है. बकौल नकवी, AI का उपयोग करके चैम्प‍ियंस कप में खेलने वाले शानदार ख‍िलाड़‍ियों को आंका जाएगा, इसके बाद उनकी पाकिस्तानी टीम में एंट्री होगी. वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले ख‍िलाड़ी टीम से बाहर कर दिए जाएंगे. 

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. वहीं हाल में बांग्लादेश के ख‍िलाफ हुए रावलप‍िंडी टेस्ट में भी पाकिस्तान को हार मिली थी. अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने जो AI स‍िस्टम क्रिकेट में लागू करने की बात कही है. 

Advertisement
Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi with Pakistani Cricketers

नकवी ने आगे कहा- चैंपियंस कप सितंबर में समाप्त होगा और फिर सभी के लिए रिकॉर्ड बनेंगे. जो भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे तुरंत बदल दिया जाएगा. यह किसी की व्यक्तिगत राय और इच्छाओं पर निर्भर नहीं होना चाहिए. 

इससे पूर्व PCB ने चैंपियंस कप में टीमों के मेंटर के रूप में अपने 5 टॉप क्रिकेटरों को नामित किया था. मोहसिन नकवी ने एक प्रेस र‍िलीज के माध्यम से निर्णय की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस टूर्नामेंट में 5 टीमों के मेंटर होंगे और घरेलू क्रिकेटरों को उनके खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे. 

पाकिस्तान में नहीं है ख‍िलाड़ियों का रिकॉर्ड, इसल‍िए AI का इस्तेमाल 
दरअसल, हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन ने एक अजीबोगरीब बयान दिया था, इसमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के घरेलू खिलाड़ियों के पास उनके नाम का कोई डेटा नहीं है, जिससे सेलेक्शन पॉल‍िसी में दिक्कत हो रही है.

नकवी ने कहा- हमारे पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका रिकॉर्ड हमारे पास नहीं था. यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा. इसी दौरान एक हैरान करने वाले बयान में उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी ने चैंपियंस कप के लिए टीम बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया. 

Advertisement

इस बारे में PCB अध्यक्ष नकवी ने कहा- जो 150 खिलाड़ी चुने गए हैं, उनमें से 80% AI द्वारा किए गए हैं, और 20% मानव का उपयोग कर, कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता. हमने अपनी सेलेक्शन कमेटी को लगभग 20% वेटेज दिया. अगर हम किसी खिलाड़ी को किसी खराब खिलाड़ी से बदल देते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे. ऐसे में हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में कौन जगह पाने का हकदार है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement