पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक मीडिया चैनल को दिए बयान में बताया कि बाबर आजम इस वक्त विश्व क्रिकेट के फैब-4 में शामिल हो गए हैं. अकरम ने बाबर आजम के खेल की जमकर तारीफ की. बाबर ने हाल ही में पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की. बाबर आजम ने टी20 विश्व कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, 'बाबर अपने प्रदर्शन के दम पर अब विश्व क्रिकेट की फैब-4 लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जो रूट और अब बाबर आजम शामिल हैं. विराट कोहली अभी भी बाबर आजम से आगे है'. इसके पहले भी वसीम अकरम ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा था कि 21वां सदी में बाबर आजम की धूम रहने वाली है.
पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को मुल्क के कई महान खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा है. वसीम अकरम का मानना है कि बाबर अभी सिर्फ 27 साल के हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वो आगे चलकर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं.
वहीं, वसीम अकरम ने बाबर आजम की बल्लेबाजी की तुलना कई महान पाकिस्तानी बल्लेबाजों से की. अकरम ने कहा, 'जब आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करते हैं उसमें जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक और इंजमाम उल हक जैसे खिलाड़ियों की बात करते हैं, लेकिन आज के समय में बाबर आजम भी इस लिस्ट में शामिल हैं'.
बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के 6 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए, इसमें बाबर के नाम 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल थी. कप्तान बाबर के नेतृत्व में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहली बार किसी विश्व कप में जीत दर्ज की थी. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. बाबर अभी ICC रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल हैं.