scorecardresearch
 

Pakistan Cricketer Dies: पाकिस्‍तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मैच में मौत, रोजे रखने के बाद भयंकर गर्मी में की 40 ओवर फील्डिंग

जुनैद क्लब स्तर के खिलाड़ी थे. शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था. इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की. मगर मैच के दौरान ही शाम 4 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े. जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, मगर उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान. (Facebook)
पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान. (Facebook)

Pakistan Cricketer Dies on The Field: क्रिकेट जगत को सन्न कर देने वाली खबर आई है. क्रिकेट मैच खेलने के दौरान एक पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत हो गई है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुई. दुनिया को अलविदा कहने वाले पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान की उम्र 40 साल से ज्यादा थी.

Advertisement

दरअसल, जुनैद क्लब स्तर के खिलाड़ी थे. शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था. इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की.

मगर मैच के दौरान ही शाम 4 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े. जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, मगर उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.

जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेल रहे थे. यह मुकाबला एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ हुआ. मैच में जुनैद ने करीब 7 ओवर बल्लेबाजी भी थी. इस दौरान वो 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे

डेली मेल के मुताबिक, जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे. जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख जताते हुए कहा, 'हम अपने एक स्टार सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं. मैच के दौरान अचानक उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या हुई. पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.'

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार जुनैद टेक सेक्‍टर में काम करने के लिए 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड आए थे. उनका क्रिकेट से काफी लगाव था और वह ऑस्‍ट्रेलिया में स्‍थानीय क्‍लब के लिए क्रिकेट खेलते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement