Mohammad Hafeez on India Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस समय दुनियाभर में कमाई के मामले में सबसे अमीर बोर्ड है. साथ ही भारत एक वर्ल्ड क्लास की क्रिकेट टीम भी है. क्रिकेट जगत की हर एक टीम भारत से खेलने के लिए उत्सुक है.
मगर इसके उलट पाकिस्तानी बोर्ड और खिलाड़ियों को भारतीय बोर्ड की कमाई और तरक्की से काफी दिक्कत भी होती है. यह कई बार बयानों में सुना और देखा भी गया है. ऐसा ही इस बार भी हुआ है, जब पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद हफीज ने कहा कि भारत अच्छी क्रिकेट नहीं, बल्कि पैसों के कारण वर्ल्ड क्रिकेट का 'लाडला' है. इस पर यूजर्स ने हफीज को जमकर ट्रोल किया.
'कमाऊ पूत सबका प्यारा और लाडला होता है'
हफीज एक पाकिस्तानी चैनल पीटीवी पर बात कर रहे थे. इस दौरान हफीज ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं जानता, लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि हमारे यहां जो कमाऊ पूत होता है, वो सबसे प्यारा और लाडला होता है. उसकी चुम्मियां ली जाती हैं. भारत काफी ज्यादा रेवेन्यू बनाता है. पूरी दुनिया में चाहे कोई द्विपक्षीय सीरीज ही क्यों ना हो, वहां यदि भारतीय स्पॉन्सरशिप जाए, तो वारे-न्यारे हैं. ऐसे में मना बड़ा मुश्किल है. '
इसी के तुरंत बाद जब एंकर ने पूछा कि भारत लाडला क्यों है? क्या अच्छी क्रिकेट खेलता है इसलिए या अच्छा पैसा कमाकर देता है, इसलिए. इस सवाल के जवाब में हफीज ने सिर्फ इतना कहा, 'दूसरी बात.' यानी हफीज का मानना था कि अच्छी क्रिकेट खेलने से नहीं, बल्कि ज्यादा पैसा कमाने के कारण भारत वर्ल्ड क्रिकेट का लाडला है. हफीज ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपने इस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए जवाब दिया.
Laadla 😍 pic.twitter.com/V48JqojFmc
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 2, 2022
Ha kamata hai india jyada...to Tumhara kya jata hai bhai...tum apna dekho na...apne country ki economy achi Karo ..bhik mang ne se to acha hai na khud ki kamai Karo...na ki hath phelaoo...your country economy in dustbin then it's not Indian players and bcci issue..we play we earn
— Shubham Joshi (@Shubham02874549) September 3, 2022
Hafeez Bhai baaz aajayein kuin iss Umar m pange le rhe
— Mustafa (@MustafaSays_) September 2, 2022
यूजर्स ने हफीज को इस तरह दिया करारा जवाब
इस पर यूजर्स ने हफीज को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हफीज भाई बाज आ जाएं. क्यों इस उम्र में पंगे ले रहे हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हां, कमाता है हमारा इंडिया... तो तुम्हारा क्या जाता है... तुम अपना देखो ना... अपने देश की इकोनॉमी अच्छी करो.'
Kardi na bheekariyon wali baat 😂😂🔥🔥
— Chintu (@ChintuCric) September 2, 2022
India is team who proved with their performance that they are one of the best team . Even we being Pakistani knows that how good is their team . You just trying to me in limelight by passing such comments. Shame
— Jahangir Ahmed 🫐 (@Jahangi13967996) September 2, 2022
रविवार को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी टीम इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन के लिए यूएई में है. यहां दोनों टीम ने अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि दोनों टीम ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला रविवार (4 सितंबर) को खेला जाएगा.