पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान 'हमारा विराट कोहली' कहा. साथ ही इस पर सफाई देते हुए कहा कि दुनियाभर ने कोहली के बारे में मुझे बहुत गलत-गलत बताया था, मगर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.
रिजवान ने कुछ दिन पहले क्रिकविक से चैट में कहा था, 'हम सभी (क्रिकेटर) एक परिवार की तरह हैं. यदि मैं कहूं 'हमारा विराट कोहली', तो यह गलत नहीं होगा. या फिर 'हमारा चेतेश्वर पुजारा', 'हमारा स्टीव स्मिथ', या 'हमारा जो रूट', क्योंकि हम सभी एक परिवार ही हैं.'
अब इसी बयान 'हमारा विराट कोहली' पर रिजवान ने सफाई भी दी है. उन्होंने वहीद खान के यूट्यूब शो में कहा, 'वह (टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2021) पहला मौका था, जब मैं विराट कोहली से मिला था. मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था... जैसे कुछ खिलाड़ियों ने कहा था कि विराट कोहली एक आक्रामक प्लेयर हैं. साथ ही और भी कुछ बताया गया था. मगर जिस तरह से वह मुझसे मैच के पहले और बाद में मिले, वह बेहद शानदार पल था.'
'मैदान में कोई स्टार और भाईचारा नहीं होता'
रिजवान ने कहा, 'यदि मैंने कहा कि 'वह हमारे विराट कोहली हैं', तो यह सिर्फ इसलिए, क्योंकि हम सभी एक परिवार हैं. बिल्कुल, जब भी हम मैदान में एंट्री करते हैं, तो वहां कोई स्टार नहीं होता. वहां कोई भाईचारा, या उसकी तरह कुछ नहीं होता. हां, मगर जब मैदान से बाहर आते हैं और कोहली से मिलते हैं, कुछ प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी से मिलते हैं, तो हम सभी बहुत प्यार के साथ मिलते हैं. हमारे बीच कुछ अलग सा नहीं होता.'
'मैं ही हूं, जो पुजारा को बहुत परेशान करता हूं'
रिजवान ने कहा, 'काउंटी क्रिकेट में भी, जहां पुजारा मेरे साथ होते हैं, आप मेरा विश्वास कीजिए कि हम बहुत ही प्यार के साथ रहते हैं. बल्कि मैं ही होता हूं, जो पुजारा को परेशान करता हूं. फोन करके उसे बुलाता हूं. वह बहुत हंसता है. बिल्कुल इसी तरह विराट कोहली के साथ होता है. जब हम पहली बार मिले, तो बहुत ही प्यार और भाईचारे के साथ मिले.' बता दें कि मोहम्मद रिजवान और चेतेश्वर पुजारा हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 में ससेक्स के लिए साथ खेले थे. दोनों ने डरहम के खिला छठे विकेट के लिए 154 रनों की शानदार साझेदारी की थी.