पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम (Cricket) के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) की सोशल मीडिया (Social Media) पर खासी फैन फॉलोइंग है. वो जो कुछ भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हैं, वो देखते ही देखते वायरल (Viral) हो जाता है. शाहिद अफरीदी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की. इसमें वे अपनी बेटियों (Shahid Afridi daughter) के साथ बारिश का आनंद लेते दिख रहे हैं. शाहिद आफरीदी ने फोटो के साथ कैप्शन दिया- “कराची की बारिशें और हम.” इसके बाद उन्होंने हार्ट की इमोजी भी डाली.
आफरीदी के प्रशंसकों ने शाहिद की इस पोस्ट को बहुत पसंद किया. एक ही दिन में इस पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके थे. एक यूजर ने शाहिद की पोस्ट के जवाब में लिखा- “माशाअल्लाह...अल्लाह नज़र ए बद से बचाए, अल्लाह आपकी बेटियों को इज्जत और खुशियों वाली लंबी ज़िंदगी अता फरमाए, आमीन.”
बता दें कि कराची पिछले कई हफ्ते से भीषण गर्मी और उमस की मार सह रहा था. सोमवार को हुई बारिश ने कराची के लोगों को राहत दी. कई लोग बारिश का आनंद लेने के लिए खुले में आ गए. शाहिद आफरीदी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. साथ ही अपनी रूटीन गतिविधियों की जानकारी फैंस को देते रहते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने हाल में भारत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर भी इंस्टाग्राम पर उन्हें याद किया था.
शाहिदआफरीदी ने तब लिखा था- “KPK (खैबर पख्तूनख्वा) से लेकर मुंबई तक दुनिया भर में यूसुफ साहब के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा नुकसान. वे हमारे दिलों में रहते थे. सायरा बानू साहिबा के लिए गहरा शोक.”