क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान को पहले मैच में मिली हार पर लताड़ लगाने वाले शोएब अख्तर ने अपने तेवर में बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि वो दो हफ्ते पहले ही बता चुके थे कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को हरा देगी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर कहा कि यह जीत नहीं बल्कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर सर्जिकल स्ट्राइक की है.
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, 'पाकिस्तान मैच जीत चुका है और मैंने आपको दो हफ्ते पहले ही बताया था कि पाकिस्तान इंग्लैंड को हराएगा. पाकिस्तान जाग गया है. कप्तान हमारा जाग गया है टीम हमारी जाग गई है.'
अख्तर ने कहा, 'मैंने कहा था कि टीम अपसेट नहीं है. पाकिस्तान अपनी कैपेब्लीटी से और अपनी एबिलीटी से जीता है. ठीक है पहला गेम था, माफी है कोई बात नहीं. लेकिन जगाना जरूरी था.'
अख्तर ने कप्तान की भी तारीफ की और कहा, 'पाकिस्तानी टीम ने जैसे कप्तानी की, जैसे बॉलिंग की और जैसे बैटिंग की, ये हमारे लिए चांद रात का तोहफा है. पाकिस्तान जब भी डाउन होता है, जब भी नीचे गिरता है, पाकिस्तान स्ट्राइक बैक करता है. मैंने पहले भी कहा था यह स्ट्राइक नहीं सर्जिकल स्ट्राइक होगा इंग्लैंड पर.'
इससे पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान की फिटनेस पर सवाल उठाए. अख्तर ने पहले मैच में पाकिस्तान के हारने पर कहा था, 'बहुत गुस्सा है, लेकिन रोजे की हालत में हैं इसलिए कुछ कह भी नहीं सकते. पाकिस्तान आज एक डरपोक टीम की तरह खेली. 135-40 की औसत से गेंदबाजी हो रही थी. खेल में टीम के खिलाड़ी कहीं रुचि लेते नहीं दिखे, संगठित भी नहीं दिखे.'
अख्तर ने कप्तान सरफराज को लेकर कहा था, 'जब टॉस करने आए तो उनका बहुत बड़ा पेट निकला हुआ था. उसका मुंह भी बहुत मोटा हो रखा था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतना अनफिट हैं. मैंने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा. कीपिंग में भी उसकी दिक्कत आ रही हैं.'
हालांकि, पाकिस्तान द्वारा इंग्लैंड को उसी के घर में चारों खाने चित करने के बाद अख्तर ने टीम की और कप्तान की जमकर तारीफ की है.