scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया छठे नंबर पर बरकरार, पाकिस्तान चौथे पर लुढ़का

टीम इंडिया आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में पहले की तरह छठे स्थान पर बनी हुई है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की हार के बाद पाकिस्तान एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में पहले की तरह छठे स्थान पर बनी हुई है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की हार के बाद पाकिस्तान एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड को इस जीत से एक रैंकिंग अंक मिला और अब वह छठे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है. भारत के 96 अंक है. यही नहीं कीवी टीम ने आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से 19 अंकों का अंतर बना दिया है.

दक्षिण अफ्रीका अभी 124 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके बाद इंग्लैंड (104), पाकिस्तान (103), श्रीलंका (101), भारत (96), न्यूजीलैंड (94), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (32) और जिम्बाब्वे (18) का नंबर आता है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement