scorecardresearch
 

पाक फील्डिंग कोच को तीन सीनियर खिलाड़ियों ने दी गाली!

क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी अनुशासनहीनता को लेकर खबरों में आने लगे. अब टीम के फील्डिंग कोच ग्रैंट ल्युडेन ने तीन सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
ग्रांट ल्युडेन
ग्रांट ल्युडेन

क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी अनुशासनहीनता को लेकर खबरों में आने लगे. अब टीम के फील्डिंग कोच ग्रैंट ल्युडेन ने तीन सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है. खबरों की माने तो इन सीनियर खिलाड़ियों ने कोच को गाली तक दे डाली. अफरीदी समेत 8 पाक क्रिकेटरों पर जुर्माना...

Advertisement

जिसके बाद ल्युडेन ने इस्तीफा दे दिया, हालांकि टीम मैनेजमेंट ने कोच से इस्तीफा वापस लेने की गुजारिश की और कहा कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से साफ इनकार कर दिया. खबरों के मुताबिक ल्युडेन भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बर्ताव से काफी नाराज थे. एक सूत्र के मुताबिक, 'ल्युडेन ने पीसीबी चेयरमैन को मेसेज भेजा और इस्तीफे की धमकी दी. मैं खिलाड़ियों का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. ल्युडेन ने कहा कि मंगलवार को तीन खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.'

ल्युडेन के मेसेज के बाद टीम मैनेजर, नावेद चीमा और हेड कोच वकार यूनिस ने इस मुद्दे पर फील्डिंग कोच से बातचीत की. जिन खिलाड़ियों के खिलाफ ल्युडेन ने शिकायत की उनमें शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement