ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. अबकी बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. आईसीसी ने पिछले महीने वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी करने जा रहा है.
इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल देखने को मिली है. पाकिस्तान सरकार ने जाका अशरफ की अध्यक्षता में अगले चार महीने के लिये 10 सदस्यीय नई पीसीबी प्रबंधन समिति का गठन किया है. जाका को चार महीने के लिए यह जिम्मेदारी मिली है. समिति की पहली बैठक लाहौर में बृहस्पतिवार (6 जुलाई) को होगी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
10 सदस्यीय प्रबंधन समिति में जाका अशरफ के अलावा कलीम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुसादिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, खुर्रम सूमरो, ख्वाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक शामिल हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाका अशरफ को बड़े फैसले लेने से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का अप्रूवल लेना होगा.
विंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान... हार्दिक होंगे कप्तान, यशस्वी-तिलक को मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अशरफ का काबिज होना तय था, लेकिन पीसीबी ने देश भर की कई अदालतों में चुनौती मिलने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया. सरकार ने पीसीबी चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटा दिया है. राणा की जगह सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को पीसीबी चुनाव आयुक्त नियुक्त किया.
पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव 26 जून को स्थगित कर दिया गया था, जब बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य गुल मुहम्मद काकर की याचिका स्वीकार करके सुनवाई की तारीख 17 जुलाई मुकर्रर की. पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने चुनावी दौड़ से बाहर होने से पहले दस सदस्यीय संचालक बोर्ड का गठन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा सीधे नामित दो सदस्य भी थे. कार्यवाहक अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूकी राणा ने संचालक बोर्ड में कई बदलाव किए जिसके बाद काकर ने याचिका दायर की थी.