Pakistan world cup 2023 Semi final chances: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने कल (31 अक्टूबर) को अपनी तीसरी जीत दर्ज की. बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 105 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से पटखनी दी. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या पाकिस्तानी टीम अभी भी आईसीसी वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है. जबकि बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है.
31 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम विनिंग ट्रैक पर लौटती हुई नजर आई. बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम ने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश को शानदार तरीके से हराया.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी (3/23) ने गेंद से कमाल दिखाया, जिससे पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप मैच नंबर 31 में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. वैसे पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शुरुआत बहुत शानदार रही थी, उसने लगातार दो मैच जीते थे, लेकिन भारत से हारकर पाकिस्तानी टीम ट्रैक से उतर गई.
दो जीत के बाद पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, फिर ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ बाबर की पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने पर मुहर लगा दी.
.@FakharZamanLive is the player of the match for his batting blitz 🌟#PAKvBAN | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/uic1IRed0L
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 31, 2023
पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कितनी?
दिलचस्प बात यह है कि खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम के पास अभी भी वर्ल्ड कप के अंतिम चार में जगह पक्की करने का मौका है. बाबर एंड कंपनी ने कोलकाता में राउंड-रॉबिन चरण में अपने नेट रन रेट में सुधार करके पाकिस्तान को थोड़ा मजबूत किया है.
-0.024 के रन रेट के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. 1992 का विजेता पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो अंक पीछे हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से चार अंक आगे है.
पाकिस्तानी टीम प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा टेबल-टॉपर्स भारत के पीछे आ सकती है. यदि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक कुछ मैच हार जाता है और आगे बढ़ने में विफल रहता है तो बाबर एंड कंपनी अपने लिए एक मजबूत दावा कर सकती है.
ऐसे में ये टीम 10 अंक को छूने में पीछे रहेंगी. इससे पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ सकता है. बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम अपने शेष दो मैचों में न्यूजीलैंड (शनिवार) और इंग्लैंड (11 नवंबर) से भिड़ेगी.
Pakistan win by seven wickets and 105 balls to spare! 👏@iMRizwanPak and @IftiMania give the finishing touches after brilliant knocks by the openers 👊#PAKvBAN | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/qmKwP26G8H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 31, 2023
तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराना ही होगा
अंतिम-4 की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को 4 नवंबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के आठ अंक हैं और उसके हाथ में 3 मैच बाकी है, जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है, उसके भी आठ अंक हैं, उसने भी पाकिस्तान से एक कम मैच खेला है. दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत भी सेमीफाइनल के मुहाने पर है.