पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के शानदार खेल की बदौलत तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को पराजित कर दिया. रिजवान ने पहले बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और उसके बाद उन्होंने विकेट के पीछे से अपना लोहा मनवाया.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने जैसा रन आउट किया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, पाक गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेन्ड्रिक्स सही से खेल नहीं पाए और गेंद विकेट के पीछे चली गई. हेन्ड्रिक्स गेंद को तलाशते ही रह गए और क्रीज से बाहर आ गए. इतने में विकेटकीपर रिजवान तेजी से दौड़ते हुए आए और गेंद को उठाकर हवा में डाइव लगाते हुए विकेट पर मार दिया, जिससे हेन्ड्रिक्स रन आउट हो गए. रिजवान के रन आउट के इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट भी किया है.
SUPER @iMRizwanPak at it again! 🔥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/dtfdkESNTz#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/OWkY4USnk1
मोहम्मद रिजवान ने ठोकी सेंचुरी
पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान के नाबाद शतक का अहम योगदान रहा. रिजवान ने 64 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
मोहम्मद रिजवान का यह पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है, जबकि पाकिस्तान की ओर से यह महज दूसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है. इससे पहले अहमद शहजाद ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे.
पाकिस्तान के 169 रनों के जवाब में रीजा हेंड्रिक्स (54) और जानेमन मलान (44) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से टीम को झटका लगा. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बनाए रखीं, लेकिन आखिर में वह 6 विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाया.