scorecardresearch
 

टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान कोई बड़ा खतरा नहीं: अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान कोई बड़ा खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, भले ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है, लेकिन भारतीय टीम इस मैच को बिना किसी दबाव के आसानी से जीत सकती है.

Advertisement
X
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान कोई बड़ा खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, भले ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है, लेकिन भारतीय टीम इस मैच को बिना किसी दबाव के आसानी से जीत सकती है.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हमेशा से ही काफी रोमांचक होते रहे हैं. भले ही टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से निराश किया है, लेकिन अजहर ने कहा ‘भारत के पास एक अच्छी टीम है और अगर टीम अच्छा खेलती है तो मुझे नहीं लगता की पाकिस्तान की टीम भारत के लिए कोई खतरा साबित हो सकती है.’

हालांकि टीम के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस पूर्व कप्तान ने भी टीम इंडिया के भविष्य को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का अंतिम 4 में पहुंच पाना आसान नहीं लग रहा. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए टीम इंडिया का मैच जीतना बेहद जरूरी है.

किसी भी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़े तो उस टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होता जाता है. भारत के पास टीम तो अच्छी है लेकिन मैच जीतने के लिए खिलाड़ियों के फिट रहने के साथ अच्छे प्रदर्शन की भी जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement