Hassan Ali Dance: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. यह सीरीज गॉल में खेली जा रही है. सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान फैन्स को एक शानदार वाकया देखने को मिला.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने टेस्ट मैच के दौरान मजाकिया अंदाज जमकर डांस किया. उनका यह डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
गॉल टेस्ट के पहले दिन हसन अली ने लगाए ठुमके
दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका की बैटिंग के दौरान हसन अली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना एक पैर हिलाते हुए अजीब तरह से डांस किया. हसन अली ने यह सब साथी खिलाड़ी हारिस राऊफ के सामने किया. हसन का यह अजीब डांस देखकर राऊफ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
उनके साथ ही कमेंटेटर भी चलते मैच में हसन अली का यह डांस देखकर हैरान नजर आए. यह पूरा वाकया गॉल टेस्ट के पहले दिन (16 जुलाई) का है. मैच के बाद हसन अली ने कहा कि उन्हें इस तरह डांस करके अच्छा लगता है. यह उनके डेली रूटीन का हिस्सा ही है.
Hassan Ali's back!!!!
— Ramiya 2.0 (@yehtuhogaaa) July 16, 2022
pic.twitter.com/WoQjdftQmQ
जयसूर्या ने की पाकिस्तान की हालत खराब
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान श्रीलंका टीम 222 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक रन ही बना सके. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह आफरीदी ने 4 और हसन अली ने 2 विकेट अपने नाम किए.
मैच में दूसरे दिन (17 जुलाई) पाकिस्तान टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं. यहां तक पाकिस्तान टीम की हालत खराब नजर आ रही है. जबकि कप्तान बाबर आजम अकेले ही लड़ते नजर आए हैं. श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर प्रबथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.