पिछली चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में आज यानी रविवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी. पाकिस्तान ने इस हाई वोल्टेज मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. खास बात ये है कि पाक कप्तान सरफराज खान ने इस मैच के लिए बड़बोले जुनैद खान को मौका नहीं दिया है. इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर हारिस सोहेल और फखार जमान को भी मैच में बाहर बिठाया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टारगेट करते हुए कहा था कि वे उन्हें आसानी से आउट कर लेंगे. जुनैद ने कहा था कि कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस बार भी मैं उन्हें आउट कर दूंगा. मैंने उन्हें 4 मैचों में से 3 बार आउट किया है. कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरे खिलाफ खेलते हुए असफल रहे हैं.
मैच से पूर्व प्रेसवार्ता में जब जुनैद के बारे में सवाल किया गया तो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने साफ कर दिया कि जुनैद टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनके मुताबिक मैच के लिए अंतिम 12 खिलाड़ी तय कर दिए गए हैं जिनमें जुनैद के अलावा हारिस सोहेल और फखार जमान को मौका नहीं दिया गया है.
भारत के खिलाफ पाक की जो टीम मैदान में उतरेगी उनमें कप्तान सरफराज खान के अलावा अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज शामिल होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से अंतिम 11 क्या होती है और कौन का खिलाड़ी बाहर बैठेगा.