scorecardresearch
 

Sohail Khan Virat Kohli: 'बेटा जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे, तब...', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन, कोहली को लेकर दिया विवादित बयान

2015 वर्ल्ड कप में पूल-बी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान टीम 224 रन बनाकर यह मैच 76 रनों से हार गई थी. मैच में विराट कोहली और सोहैल खान के बीच बहस भी हुई थी...

Advertisement
X
विराट कोहली और पाकिस्तानी गेंदबाज सोहैन खान. (Getty)
विराट कोहली और पाकिस्तानी गेंदबाज सोहैन खान. (Getty)

Sohail Khan Virat Kohli: क्रिकेट में हमेशा ही भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच काफी कड़ा मुकाबला होता है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन्स को बड़ी बेसब्री से होता है. यदि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो, तो यह काफी रोमांचक हो जाता है. वैसे वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है.

Advertisement

ऐसा ही एक मुकाबला 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था, तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल खान की विराट कोहली से बहस हो गई थी. उस मैच में सोहैल ने 5 विकेट झटके थे. तब उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को शिकार बनाया था.

वर्ल्ड कप में भिड़ गए थे सौहेल और कोहली

इसी मैच में सोहैल और कोहली के बीच बहस हुई थी, जिसका खुलासा अब 8 साल बाद खुद सोहैल ने किया है. एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सोहैल खान ने कहा कि उन्होंने कोहली से कहा था कि बेटा जब तुम अंडर-19 टीम के लिए खेल रहे थे, तब मैं टेस्ट मैच खेल रहा था. सोहैल ने वीडियो में दावा किया कि कोहली ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. मगर ऐसा नहीं है, तब कोहली को कुछ कहते हुए भी देखा गया था.

Advertisement

इंटरव्यू लेने वाले नादिर अली ने सोहैल खान से 2015 वर्ल्ड कप में कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर पूछा. तब सोहैल ने कहा, 'विराट आया और उसने मुझसे कहा कि जुम्मा-जुम्मा 8 दिन हुए. क्रिकेट में अभी आए और इतनी बातें करते हो. इतना सुनकर मैंने कहा- बेटा, जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे, तब मैं टेस्ट क्रिकेटर था.'

धोनी ने कोहली को आकर समझाया

सौहेल ने कहा, 'इतना सुनने के बाद मिस्बाह उल हक ने मुझे समझाया. फिर धोनी ने कोहली को समझाया कि ये पुराना चावल है. तुम नहीं जानते इसको. फिर वो (कोहली) चुपचाप जाकर खड़ा हो गया.' पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, 'सम्मान अपनी जगह. मैं उसका सम्मान इसलिए करता हूं कि वह बहुत बड़ा बैट्समैन है. बतौर गेंदबाज कहूं तो उससे कहीं ज्यादा अच्छा रोहित शर्मा है. उसकी तकनीक शानदार है.'

कोहली ने शतक लगाकर टीम को जिताया था

बता दें कि 2015 वर्ल्ड कप में पूल-बी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान टीम 224 रन बनाकर यह मैच 76 रनों से हार गई थी. विराट कोहली ने इस मैच में 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement