India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त के बाद टी-20 वर्ल्डकप में कोई मुकाबला हुआ था. यहां इतिहास बदला और पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्डकप में भारत को हराया. लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी लगातार एक-दूसरे पर नज़र रखते हैं. इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान से ट्विटर पर एक सवाल हुआ, जिसका जवाब अब सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ट्विटर पर अपने फैंस के सवाल का जवाब दे रहे थे. तभी उनसे किसी ने पूछा कि बॉलिंग करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन है? जिसके जवाब में शादाब खान ने कहा कि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर.
Har bar to shaheen uraa deta phle over me unko , aapne kab bowling krali?😪
— Lozer (@HarisSajidh) December 20, 2021
Rohit ke against bowling ki he kitni hy bhai🤦♂️
— Muhammad Shoaib (@Shoaibsgd007) December 20, 2021
शादाब खान ने जब ये जवाब दिया, तो उसके बाद ट्विटर पर फैंस की ही भिड़ंत हो गई. भारत और पाकिस्तान के फैंस आमने-सामने आ गए. पाकिस्तान की ओर से लोगों ने याद दिलाया कि रोहित शर्मा के लिए शाहीन आफरीदी ही काफी है, तो वहीं भारत की ओर से लोगों ने रोहित द्वारा शादाब खान को मारे गए छक्कों की याद दिलाई.
You still remember this shot 🤩 pic.twitter.com/dZztdiYhpi
— Sherlòck🕸️ #ThankYouAB (@The_Savage_V) December 20, 2021
Rohit Sharma ko to akele hamara @iShaheenAfridi hi dekh leta hai 🤭
— idc. (@Ritaaaa00) December 20, 2021
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का अगर रिकॉर्ड देखें तो वह शानदार रहा है. 16 वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 720 रन बनाए हैं, इनमें दो शतक भी शामिल हैं. हालांकि, टी-20 में रोहित शर्मा का बल्ला उतना नहीं चला है, वह पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैच में सिर्फ 70 रन बना पाए हैं.
रोहित शर्मा हाल ही में भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बने हैं. पिछले कुछ साल में वनडे हो या टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बल्ला चला है. साल 2021 में रोहित शर्मा बतौर टेस्ट प्लेयर भी सभी के सामने निखरकर आए हैं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरा रोहित शर्मा के लिए शानदार रहा.