पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके हिन्दू खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव को लेकर हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है. अख्तर ने एक चैट शो में कहा कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था. शोएब अख्तर का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश में नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
दरअसल, नागरिकता कानून को लेकर प्रर्दशनकारियों द्वारा यह कहा गया कि यह कानून भारत के मुस्लमानों के खिलाफ है. वहीं, सरकार यह कह चुकी है कि यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है, नागरिकता लेने वाला नहीं.
दानिश कनेरिया का रिकॉर्ड
दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट में दानिश कनेरिया से बड़े नाम माने जाते हैं, लेकिन ये सभी दिग्गज टेस्ट विकेट लेने के मामले में 61 मैच खेलने वाले कनेरिया से पीछे हैं.
शोएब अख्तर का खुलासा, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिन्दू खिलाड़ियों का होता था उत्पीड़न
अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, सकलैन ने 49 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए, जबकि मुश्ताक ने 52 मैचों में 185 विकेट लिए. दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले. कनेरिया ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2000 में किया. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और बहुत सफल भी रहे. बाद में कनेरिया को फिक्सिंग में नाम आने के कारण पाकिस्तान की टीम से हटा दिया गया.
कौन हैं दानिश कनेरिया
पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और पाक की क्रिकेट टीम से कुछ ही गैर मुस्लिम खिलाड़ी खेल चुके हैं. दानिश कनेरिया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके आखिरी गैर मुस्लिम खिलाड़ी थे. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले थे.
दानिश कनेरिया का जन्म 16 दिसंबर 1980 को कराची में एक गुजराती परिवार में हुआ था. दानिश कनेरिया का परिवार मूलत गुजरात के सूरत से है. वो पाकिस्तान के हिंदू गुजराती समुदाय से हैं. पाकिस्तान के लिए खेल चुके पूर्व विकेटकीपर अनिल दलपत सोनवारिया दानिश कनेरिया के कजिन हैं.
अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले हिंदू खिलाड़ी के रूप में खेले. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनिल दलपत ने 1984 में अपने करियर का आगाज किया. अनिल दलपत पाकिस्तान की टीम में ज्यादा सफल नहीं हो सके और महज 9 टेस्ट मैच ही खेल सके. अनिल दलपत ने अपने करियर में इन मैचों में 167 रन बनाए.