scorecardresearch
 

अब्दुल कादिर के निधन से PAK प्रधानमंत्री इमरान खान दुखी, अकरम भी हुए भावुक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने पुराने साथी और पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के देहांत पर दुख जताया है.

Advertisement
X
Imran Khan
Imran Khan

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने पुराने साथी और पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के देहांत पर दुख जताया है. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ.

कादिर से साथ कई वर्षों तक क्रिकेट खेलने वाले इमरान ने ट्वीट किया, 'अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. अब्दुल कादिर एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे और सर्वकालिक महान लेग स्पिनरों में से एक हैं. वह ड्रेसिंग रूम की जान भी थे जो अपने ह्यूमर के साथ टीम का मनोरंजन करते थे.'

abdul-qadir_090719104427.jpgअब्दुल कादिर

इमरान ने कहा, 'कादिर के गेंदबाजी आंकड़े उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते. अगर वह आधुनिक डीआरएस सिस्टम के साथ क्रिकेट खेल रहे होते तो महान शेन वॉर्न जितने विकेट ले चुके होते. डीआरएस आने के बाद से बल्लेबाजों को फ्रंट फुट पर भी आउट दिया जा सकता है.'

Advertisement

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट किया, 'सभी ने उन्हें कई कारणों से जादूगर कहा, लेकिन जब उन्होंने मेरी आंखों में देखकर कहा कि मैं अगले 20 वर्षों तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलूंगा तो मुझे विश्वास हो गया. वह बिल्कुल एक जादूगर थे. एक लेग स्पिनर और अपने समय के महान गेंदबाज. अब्दुल कादिर आपकी कमी खलेगी लेकिन आपको कभी भूलेंगे नहीं.'

कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था. टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे.

Advertisement
Advertisement