ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. पहले मैच में उसे भारतीय टीम ने हराया, तो दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार झेलनी पड़ी है. मगर इस हार के साथ ही 'मिस्टर बीन' सुर्खियों में आ गए हैं.
पाकिस्तान को हराने के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने पाकिस्तान को मिस्टर बीन वाला मामला याद दिलाया है. साथ ही कहा है कि अगली बार जब भी भेजना तो असली वाला ही मिस्टर बीन भेजना. अपने इस ट्वीट के जरिए मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे टीम को भी जीत के लिए बधाई दी. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी जवाब दिया है.
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने किया ये ट्वीट
पहले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने ट्वीट में लिखा, 'जिम्बाब्वे की क्या शानदार जीत रही है. Chevrons को इसके लिए बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना...' अपने इस ट्वीट में राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान को भी हैशटैग किया.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ऐसे दिया जवाब
इसी ट्वीट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने भी रिप्लाई करते हुए जवाब दिया और कहा कि हमारे पास असली मिस्टर बीन नही हैं, लेकिन खेल भावना जरूर है. हम पाकिस्तानी टीम वापसी करने में माहिर हैं. इसके साथ ही शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को उनकी टीम की जीत के लिए बधाई भी दी.
शहबाज शरीफ ने रिप्लाई में लिखा, 'हमारे पास असली मिस्टर बीन तो नहीं है, पर हमारे पास सच्ची खेल भावना जरूर है. हम पाकिस्तानियों में एक दिलचस्प आदत है कि हम वापसी करते हैं. मिस्टर राष्ट्रपति आपको बधाई. आपकी टीम ने आज शानदार खेल दिखाया है.'
We may not have the real Mr Bean, but we have real cricketing spirit .. and we Pakistanis have a funny habit of bouncing back :)
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 27, 2022
Mr President: Congratulations. Your team played really well today. 👏 https://t.co/oKhzEvU972
कैसे सुर्खियों में आया ये मिस्टर बीन वाला मामला?
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस पर एक जिम्बाब्वे के फैन ने कमेंट किया था कि तुमने एक बार नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन भेजा था, जिसके लिए हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. इस मैटर को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो कि बारिश ना हो, जो तुम्हें बचा ना ले.
असल में इसी ट्वीट के बाद मिस्टर बीन विवाद सुर्खियों में आया, जो अब तक ट्रेंड कर रहा है. शुरुआत में तो इस जिम्बाब्वे के फैन को ट्रोल किया गया, लेकिन उसकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी.
Blimey. I didn't realise Pakistan vs Zimbabwe was a grudge match and for good reason pic.twitter.com/wtllENSZnl
— Nooruddean (@BeardedGenius) October 26, 2022
आखिर क्या है ये जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 'मिस्टर बीन' विवाद?
बता दें कि इस विवाद को शुरू पाकिस्तान ने ही किया था. यह सारा विवाद 2016 से शुरू हुआ, जब जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में पाकिस्तान ने किसी एक्टर को नकली मिस्टर बीन बनाकर भेज दिया था.
Here is the footage of Pakistani, Mr. Bean in Zimbabwe. The controversy is getting out of hands 🤣pic.twitter.com/BW3oc3oZbm
— Shafqat Shabbir (@Chefkat23) October 26, 2022
तब इस नकली मिस्टर बीन ने जिम्बाब्वे जाकर ना सिर्फ नकली एक्टिंग की, बल्कि लोगों से पैसे भी ले लिए थे. तभी से जिम्बाब्वे के लोग पाकिस्तान से गुस्सा हैं. तब से जब भी पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच होता है, तब यह मिस्टर बीन विवाद सामने आ ही जाता है. दोनों टीमों के फैन इसको लेकर एक-दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं.