बाबर आजम और फवाद आलम के बीच 158 रनों की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 212 रन बना लिये. एक समय पाकिस्तान ने पहले चार ओवरों में तीन विकेट गंवा दिए थे.
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया, जब केमार रोच और जेडेन सील्स ने पाकिस्तान के तीन विकेट 3.5 ओवरों में निकाल दिए.
Stumps at Sabina Park 🏏
— ICC (@ICC) August 20, 2021
Mohammad Rizwan (22*) and Faheem Ashraf (23*) lead Pakistan to 212/4 at the close of play. #WTC23 | #WIvPAK | https://t.co/MXEhzUVmcv pic.twitter.com/xevuVkQPjc
रोच ने आबिद अली (1) को स्लिप में लपकवाया और छह गेंद बाद अजहर ली (0) अपना विकेट गंवा बैठे. सील्स ने इमरान बट (1) का विकेट लिया जिन्होंने विकेटकीपर जोशुआ डासिल्वा को कैच थमाया. मैदानी अंपायर ने अपील खारिज कर दी, लेकिन रिव्यू लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया.
तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम ने संभलकर खेला और अर्धशतक जमाए. स्कोर जब 160 रन था तो फवाद को ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उन्होंने 149 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए.
बाहर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन स्कोर में 8 रन जोड़कर अपना विकेट गंवा बैठे. रोच ने दूसरी स्लिप में जेसन होल्डर के हाथों उन्हें लपकवाया. पहले दिन के आखिर में रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर खेल रहे थे.