वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तानी टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने गुरुवार को घोषणा की कि अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं. बूम बूम अफरीदी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. अफरीदी ने कहा कि उनकी आखिरी बची ख्वाहिश अगले साल पाकिस्तान टीम की अगुआई करते हुए उसे टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाना है.
अफरीदी ने कहा, ‘मैं सिर्फ खेलना ही नहीं चाहता बल्कि पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए उसे टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाना चाहता हूं.’ अफरीदी ने कहा कि उन्होंने अगले साल के वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का भी मन बना लिया है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना मन बना लिया है लेकिन इससे पहले मैं बोर्ड के समर्थन से इस फॉरमेट के लिए कप्तान और उप कप्तान तैयार करना चाहता हूं.’
- इनपुट भाषा