Pakistan Semi final Journey T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतते ही पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल की. मगर उसके लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
एशिया कप का फाइनल खेला. उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर ट्राई सीरीज जीती. इस शानदार फॉर्म के साथ पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री की थी. सभी ने शुरुआत में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान को भी खिताब का दावेदार माना था.
मगर पाकिस्तान का शुरुआती सफर इन उम्मीदों के बिल्कुल ही उलट नजर आया. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच टीम इंडिया के खिलाफ खेला, जिसमें 4 विकेट से हार मिली. यह मैच काफी रोमांचक रहा था. एक समय पाकिस्तान भी इस मैच को जीतता नजर आ रहा था. मगर विराट कोहली की करिश्माई पारी के आगे सब फेल रहा.
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में शुरुआती दोनों मैच गंवाए
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप-2 में दूसरे मैच की तैयारी में जुटी. यह मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था, तो सभी को लगा कि पाकिस्तान आसानी से यह मैच जीत जाएगी. मगर यहीं गलती हो गई. जिम्बाब्वे को कमजोर समझा, पर उसने उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से करारी शिकस्त दी. यह पाकिस्तानी फैन्स के लिए एक बड़ा झटका था. हर तरफ आलोचना हो रही थी कि पाकिस्तान बेहद खराब खेल रही है. यह वह समय था जब कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने तक बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा दिए थे.
Pakistan keep their calm and are through to the #T20WorldCup semi-final 👏#PAKvBAN | 📝: https://t.co/eA8evvzzw5 pic.twitter.com/BUw5gA2249
— ICC (@ICC) November 6, 2022
लगभग सभी ने कह दिया था कि पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगी. उस वक्त लॉजिक भी सही था कि पाकिस्तान के आखिरी तीन मैच नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हैं. इनमें से अफ्रीकी टीम को हराना टेढ़ी खीर साबित होगा. मगर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम हार मानने को तैयार नहीं थी. इस टीम ने सबसे पहले नीदरलैंड को हराकर दो पॉइंट्स लिए और ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना पहला टी20 मैच भी जीत लिया.
साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल टीम को भी शिकस्त दी
इसके बाद उसके सामने अफ्रीकी टीम की चुनौती थी, लेकिन पाकिस्तान ने जरा भी ढील नहीं दी और इस मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका को पटक लिया. सिडनी में खेले गए मैच में बारिश ने बाधा डाली, लेकिन पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर 4 पॉइंट कर लिए थे. मगर यहां भी पाकिस्तान को अपनी मेहनत के साथ दुआओं की जरूरत थी.
दरअसल, उस वक्त साउथ अफ्रीका हारकर भी 5 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर थी. जबकि भारतीय टीम 6 अंक के साथ टॉप पर काबिज थी. मगर नेट रनरेट पाकिस्तान का भारत से बेहतर था. ऐसे में पाकिस्तान को दुआओं की जरूरत थी कि साउथ अफ्रीका या भारतीय टीम अपना आखिरी मैच हार जाए. मगर कागजों पर देखें तो आखिरी मैच में अफ्रीका अपनी विपक्षी टीम नीदरलैंड्स से काफी मजबूत थी. ऐसा ही भारतीय टीम के साथ था. उसका मैच जिम्बाब्वे से था, जिसमें भी भारत बेहद मजबूत था.
ग्रुप स्टेज में निर्णायक उलटफेर ने पाकिस्तान को बचाया
मगर इस वर्ल्ड कप में उलटफेर का जो सिलसिला नामीबिया-श्रीलंका, आयरलैंड-इंग्लैंड, जिम्बाब्वे-पाकिस्तान तक चला था. वह अफ्रीकी टीम पर भी भारी पड़ा. अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स टीम ने उलटफेर किया और अफ्रीकी टीम को 13 रनों से हरा दिया. बस फिर क्या था.
पाकिस्तान ने भी इस मौके का फायदा उठाया और अपने आखिरी मैच बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. जबकि अफ्रीकी टीम के हारते भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी. इस तरह पाकिस्तान ने लड़खड़ाते हुए अपने जज्बे और दुआओं के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.