scorecardresearch
 

Pakistan Semi Final Scenario: पाकिस्तान का खेल खत्म! वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए अंग्रेजों को दिखाने होंगे दिन में तारे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 23.2 ओवरों में 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस जीत से कीवी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है. मगर इससे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंधता नजर आ रहा है. जानिए सेमीफाइनल का समीकरण...

Advertisement
X
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम. (Getty)
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम. (Getty)

Pakistan Semi Final Scenario in World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है. सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकीं. जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है. 

Advertisement

कह सकते हैं कि न्यूजीलैंड ही वो चौथी टीम होने वाली है, जो भारत से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी. यानी पाकिस्तान टीम का सफर अब खत्म ही मान लीजिए. न्यूजीलैंड ने गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला, जिसे 23.2 ओवरों में ही 5 विकेट से जीत लिया.

इस धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम के 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट भी +0.743 का हो गया है. जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीमें भी अभी सेमीफाइनल में चौथे नंबर की दावेदारी कर रही हैं. मगर इन दोनों की ही उम्मीदें एकदम ना के बराबर ही हैं.

सेमीफाइनल के लिए इंग्लिश टीम को दिन में तारे दिखाने होंगे

पाकिस्तान टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो अंग्रेजों को दिन में तारे दिखाने होंगे. यानी की बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.

Advertisement

इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 400 या 450 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा. इसके बाद दमदार गेंदबाजी भी करना होगी. मगर उसका पिछला प्रदर्शन देखते हुए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है.

दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है, तो उसे 16 गेंदों में ही इंग्लैंड को हराना होगा और 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा. यह तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. ऐसे में दोनों ही मामलों में पाकिस्तान को अब 'कुदरत के निजाम' का ही सहारा मान सकते हैं.

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का समीकरण

इंग्लैंड के खिलाफ यदि पहले बैटिंग करते हैं, तब- करीब 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा
- इंग्लैंड के खिलाफ यदि बाद में बैटिंग करते हैं, तब- करीब 284 गेंद बाकी रहते हुए मैच जीतना होगा

world cup 2023 points table -9-11

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सेमीफाइनल का समीकरण

400 रन बनाते हैं, तो इंग्लैंड को 112 रनों पर ढेर करें
- 350 रन बनाते हैं, तो इंग्लैंड को 62 रनों पर समेट दें
- 300 रन बनाते हैं, तो इंग्लैंड को 13 रनों पर ऑलआउट करें

अफगानिस्तान टीम के कितने चांस हैं?

Advertisement

सेमीफाइनल में चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान भी दावेदार है. मगर उसका नेट रनरेट पाकिस्तान से भी खराब है. ऐसे में समझ सकते हैं कि जब पाकिस्तान के लिए ही सेमीफाइनल की राह अंगारों भरी है, तो अफगानिस्तान का हाल तो बेहाल ही होगा.

दिग्गजों और गणित की मानें को अफगानिस्तान को तो बाहर ही समझना चाहिए क्योंकि उसका आखिरी मैच साउथ अफ्रीका जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ अफगानिस्तान जीत दर्ज कर ले यही बड़ी बात होगी. अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को अहमदाबाद में खेलना है.

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण

पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड (यदि कोई चमत्कार ना हो तो)   -   मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम)  - 15 नवंबर

दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया   -   कोलकाता (ईडन गार्डन्स)  - 16 नवंबर

Live TV

Advertisement
Advertisement