scorecardresearch
 

शोएब मलिक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
X
शोएब मलिक
शोएब मलिक

Advertisement

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे में जारी ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. हालांकि मलिक इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन ही बना सके. इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.

मलिक के बाद उनके हमवतन शाहिद आफरीदी का नाम है, जिनके खाते में 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं. आफरीदी के बाद तीसरे नंबर पर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं, जिन्होंने अभी तक 90 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

मंगलवार को वो अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं, यह संख्या 91 हो जाएगी. अगले दो स्थानों पर पाकिस्तान के ही दो खिलाड़ी हैं. चौथे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं, जो 83 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जबकि पांचवें स्थान पर 82 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने वाले उमर अकमल का नाम है.

Advertisement

सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले

100 : शोएब मलिक

  99 : शाहिद आफरीदी

  90 : एमएस धोनी

टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड के कॉलिन काउड्री खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर वनडे फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे और अब पाकिस्तान के शोएब मालिक 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

तीनों प्रारूप: 100 मैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी

टेस्ट - कॉलिन काउड्री (इंग्लैंड, 1968)

वनडे - एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया,1985)

टी-20 इंटरनेशनल - शोएब मलिक ( पाकिस्तान, 2018)

मालिक ने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने इस टी-20 मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.5 ओवरों में 116 रनों पर ही समेट दिया और महज 10.5 ओवरों में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शॉर्ट (15) के रूप में एक मात्र विकेट खोया. उनके जाने के बाद फिंच और ट्रेविस हेड (नाबाद 20) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

इससे पहले, आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को विकेट पर पैर नहीं जमाने दिए और लगातार विकेट लेते रहे. चार ओवरों में सिर्फ आठ रन देकर चार विकेट लेने वाले स्टानलेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement