आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आमने-सामने है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 220 का टारगेट दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं. मोहम्मद हफीज (8) और बाबर आजम (4) क्रीज पर हैं.
पाकिस्तान के विकेट्स
पाकिस्तानी टीम को अजहर अली और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 बॉल पर 40 रन जोड़े.
अच्छी शुरुआत के बाद 8वें ओवर में दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए. मोर्ने मोर्केल ने 7.2 ओवर में फखर जमान को हाशिम अमला के हाथों कैच कराया. डेब्यू वनडे खेल रहे जमान ने इस मैच में 23 बॉल पर 31 रन बनाए. जिसमें 6 चौके भी शामिल है.
दो बॉल बाद ही 7.4 ओवर में अजहर अली (9) भी आउट हो गए. वे मोर्केल की बॉल पर इमरान ताहिर को कैच दे बैठे.
दक्षिण अफ्रीका की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गवां कर 219 रन बनाए और पाकिस्तान को 220 का टारगेट दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े.
अच्छी शुरुआत के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरने से टीम की हालत खराब हो गई और एक वक्त पर उसका स्कोर 6 विकेट पर 118 रन हो गया.
सातवें विकेट के लिए डेविड मिलर ने क्रिस मॉरिस के साथ मिलकर 81 बॉल पर 47 रन की पार्टनरशिप कर विकेट बचाए और टीम को मजबूती दी. वहीं आठवें विकेट के लिए मिलर और रबाडा के बीच 39 बॉल पर हुई 48 रन की पार्टनरशिप की वजह से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच सका. पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 3 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका के विकेट्स
अफ्रीकी टीम को पहला झटका 8.2 ओवर में लगा, जब इमाद वसीम ने हाशिम अमला (16) को एलबीडब्लू कर दिया.
दूसरा विकेट 13.6 ओवर में 60 रन के स्कोर पर गिरा, जब मो. हफीज ने क्विंटन डिकॉक (33) को एलबीडब्लू कर दिया.
चार बॉल बाद ही 61 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. जब 14.4 ओवर में अफ्रीकी कप्तान ए बी डिविलियर्स (0) को इमाद वसीम ने मो. हफीज के हाथों कैच करा दिया. फाफ डुप्लेसी (26) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे. जब 22.2 ओवर में हसन अली ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 29वें ओवर में हसन अली ने लगातार दो बॉल पर अफ्रीका को दो झटके दिए. इस ओवर की 5वीं बॉल पर उन्होंने जे पी डुमिनी (8) को बाबर आजम के हाथों कैच कराया.
इसके बाद 28.6 ओवर में अली ने नए बैट्समैन के रूप में आए वेन पर्नेल (0) को बोल्ड कर दिया. ये छठा विकेट था.सातवां विकेट क्रिस मॉरिस (28) का रहा. वहीं आठवें विकेट के रूप में कैगिसो रबाडा (26) आउट हुए.