Pakistan Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे. अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
पाकिस्तानी टीम में फखर जमां भी शामिल
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. वहीं स्टार ओपनर सैम अयूब इंजरी के चलते स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके. अयूब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल केपटाउन टेस्ट के दौरान टखने में चोट लग गई थी. टीम में अनुभवी बैटर फखर जमां को शामिल किया गया है, जिन्होंने साल 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य असद शफीक ने बताया, 'हम समझते हैं कि वह (सैम अयूब) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कितने उत्सुक थे. हम यह भी जानते हैं कि वैश्विक प्रतियोगिता से चूकना उनके लिए कितना दुखद होगा, विशेषकर तब जब वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. हम जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की तुलना में उनके दीर्घकालिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध थे.'
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है. पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से खेलेगी. फिर उसे 23 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम से भिड़ना होगा. पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से रावलपिंडी में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का मौजूदा चरण 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे