scorecardresearch
 

Pakistan Squad Announced: बिना कप्तान के पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन जिम्बाब्वे टूर से बाहर, देखें फुल स्क्वॉड

पीसीबी ने बिना कप्तान के ही टीमें घोषित कर दी हैं. बाबर आजम ने कुछ समय पहले वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में पाकिस्तान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश है.

Advertisement
X
Shaheen Afridi, Babar Azam, Mohammad Rizwan
Shaheen Afridi, Babar Azam, Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पूर्व कप्तान बाबर आजम जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का पार्ट नहीं होंगे. तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी और नसीम शाह को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है. बाबर, शाहीन और नसीम इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे. 

Advertisement

हालांकि बाबर, शाहीन और नसीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों स्क्वॉड में शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पीसीबी ने बिना कप्तान के ही टीमें घोषित कर दी हैं. बता दें कि बाबर आजम ने कुछ समय पहले वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. नए कप्तान की घोषणा पीसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकता है. पाकिस्तान टीम पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी. वहीं जिम्बाब्वे टूर पर 24 नवंबर से मुकाबले शुरू होंगे.

जिम्बाब्वे टूर के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को भी दोनों स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हसनैन ने जनवरी 2023 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार खेला था. अराफात मिन्हास, ओमैर बिन यूसुफ, सूफियान मुकीम, फैसल अकरम, अहमद दानियाल और जहांदाद खान जैसे उदीयमान खिलाड़ियों को भी जिम्माब्वे टूर के लिए मौका मिला है.

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, आगा सलमान, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह आफरीदी

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह आफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का कार्यक्रम
4 नवंबर: पहला वनडे, मेलबर्न 
8 नवंबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
10 नवंबर: तीसरा वनडे, पर्थ
14 नवंबर: पहलाटी20, ब्रिस्बेन
16 नवंबर: दूसरा टी20, सिडनी
18 नवंबर: तीसरा टी20, होबार्ट

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान का कार्यक्रम
24 नवंबर- पहला वनडे, बुलावायो
26 नवंबर- दूसरा वनडे, बुलावायो
28 नवंबर- तीसरा वनडे, बुलावायो
1 दिसंबर- पहला टी20, बुलावायो
3 दिसंबर- दूसरा टी20, बुलावायो
5 दिसंबर- तीसरा टी20, बुलावायो

Live TV

Advertisement
Advertisement